होंडा सिटी BS6 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च, एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम डिगिपैड 2.0 मिलेगा

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी प्रीमियम सेडान कार होंडा सिटी को बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए तक है। पेट्रोल वैरिएंट बीएस6 होंडा सिटी मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध रहेगी। वहीं, बीएस6 डीजल वैरिएंट को अप्रैल 2020 के आसपास लॉन्च किया जाएगा।


होंडा सिटी पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत





































वैरिएंट BS6 पेट्रोलकीमत
SV MT9.91 लाख रुपए
V MT10.66 लाख रुपए
VX MT11.82 लाख रुपए
ZX MT13.01 लाख रुपए
V CVT12.01 लाख रुपए
VX CVT13.12 लाख रुपए
ZX CVT14.31 लाख रुपए

कार का इंजन


होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119PS की पावर जनरेट करेगा। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। होंडा जल्द नई-जेनरेशन सिटी भी लाएगी, जो डिजाइन में मौजूदा मॉडल के अलग होगी। बता दें कि बीएस6 होंडा सिटी और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी अलग-अलग मॉडल हैं।


एंडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम


कंपनी ने कार के V, VX और ZX वैरिएंट में एक एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम डिगिपैड 2.0 दिया है, जो 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, विडिओ और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी भारत में होंडा बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाली सीआरवी पेट्रोल और होंडा सिविक पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री इन कारों की लॉन्चिंग से कर रही है। होंडा सीआरवी को अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था, जबकि होंडा सिविक मार्च 2019 में लॉन्च हुई थी।